बदायूं। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों में से
1400 ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन किया। इसको लेकर मंगलवार को
डायट परिसर में काउंसलिंग हुई। पहले दिन आठ ब्लॉक के शिक्षकों ने काउंसलिंग
में हिस्सा लिया। 832 शिक्षक-शिक्षिकाएं काउंसलिंग में शामिल हुए।
प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पद के
लिए भर्ती निकाली थी। तब जिसको जो जिला मिला, वहीं पर शिक्षक के पद पर
ज्वाइनिंग कर ली और विद्यालयों में शिक्षक के रूप में सेवाएं देने लगे।
लेकिन शिक्षकों के द्वारा बीच-बीच में मांग उठती रहती थी कि उनके लिए
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया को खोला जाए। इसको लेकर प्रदेश सरकार
द्वारा स्थानांतरण प्रक्र िया को खोल दिया गया। इसमें जिले से कुल 1400
शिक्षकों ने आवेदन किया। विभाग ने पहले दिन आसफपुर, बिसौली, सालारपुर,
दातागंज, म्याऊं, दहगवां, इस्लामनगर और सहसवान के आवेदनकर्ता को काउंसलिंग
के लिए डायट में बुलाया। पहले दिन 832 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने काउंसलिंग में
हिस्सा लिया। वहीं बुधवार को सात ब्लॉक की काउंसलिंग कराई जाएगी। बीएसए
रामपाल सिंह राजपूत ने बताया कि काउंसलिंग में समय से शुरू हुई। इसमें 832
शिक्षक-शिक्षिकाएं पहुंचे।