Important Posts

Advertisement

विद्यालय नहीं पहुंचे शिक्षक, टकटकी लगाए रहे बच्चे

कुशीनगर : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शासन द्वारा नित नए कदम उठाए जा रहे हैं। बावजूद इसके इन विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आती दिखाई नहीं दे रही। विभागीय अधिकारी भी समस्या के प्रति अनजान बने हुए हैं, जिससे लापरवाह शिक्षकों का मनोबल बढ़ा हुआ है।


ताजा मामला सुकरौली विकास खंड के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा बलुआ का है। एक ही परिसर में संचालित इन विद्यालयों में मंगलवार को 10:30 बजे ताला बंद मिला, जबकि बच्चे उपस्थित थे। बच्चों के लगभग पौन घंटे के इंतजार के बाद प्राथमिक विद्यालय में तैनात महिला शिक्षक रीना व प्रतिमा विद्यालय पहुंचीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षकों का पता पूरे दिन नहीं चला। जागरण ने स्कूल पहुंच जानकारी की तो पता चला कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में 35 तथा प्राथमिक विद्यालय में 108 बच्चों का नामांकन है। उच्च प्रावि में 24 तथा प्रावि में 53 बच्चे उपस्थित थे। खंड शिक्षा अधिकारी विजय गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों का न आना गंभीर मामला है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news