69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा_ए_कटऑफ आदेश सुरक्षित शिवेन्द्र प्रताप सिंह लीगल अपडेट 3 मार्च 2020: जानिए विस्तृत जानकारी
*"छल का शीश नहीं कट पाया,तो यह रण आश्वस्त न होगा ।*
*जब तक न्याय नहीं हो जाता, तब तक सूरज अस्त न होगा ।।*
*युग-युग का इतिहास खँगालो, पाप पराजित होता आया ।*
*लंका जलनी है रावण की, राघव का घर ध्वस्त न होगा ।।*
*तुमने मार्ग स्वयं खोला है, अपने पूर्णविराम का ।*
*अंतिम पन्ना हम लिखेंगे, इस भीषण संग्राम का ।।🙏"*
*⏰उत्तर प्रदेश सरकार की #69000_शिक्षकभर्ती जो #ट्विटर_योद्धाओं के बल पर देश भर में सर्वाधिक चर्चित रही का आदेश अंततः आज सायं 4बजकर10मिनट पर सुरक्षित कर लिया गया ।।*
*साथियों की दुविधाओं और अटकलों का क्रमवार विवरण नीचे है पोस्ट लम्बी है पर ध्यान से पढ़ें जिस से आपकी सभी जिज्ञासाएं शांत रहें और बेवजह 10 लोगों से प्रश्न न पूछने पड़ेंगे ।।👇👇👇👇👇*
*⏰विपक्ष की ओर से परिहार सर ने बहस की शुरुआत की पर उनके बोलने से पहले ही अनिल तिवारी सर ने कोर्ट से मामले के जल्द निस्तारण और आदेश जल्द सुरक्षित करने का आग्रह किया उसके बाद परिहार सर ने अपनी 15 मिनट की बहस में लगभग आनन्द यादव केस और भारांक व आयु सीमा आदि छूटों के विषय में न्यायालय को अवगत कराया । चीजों को रिपीट होता देखकर न्यायालय ने उनसे लिखित का आग्रह किया जिसे स्वीकार करके उन्होंने अपना सबमिशन पूर्ण कर दिया । इसके बाद एक और जूनियर अधिवक्ता ने अपनी बात विपक्ष की ओर से रखी पर वकीलों की बढ़ती संख्या देखकर जज साहब ने सख्ती के साथ सबको लिखित का निर्देश दिया और विपक्ष के अन्य किसी अधिवक्ता को समय देने से इनकार किया ।*
*⏰परिहार सर के बाद कालिया सर ने 10 मिनट का समय मांगा और LP मिश्रा सर द्वारा बार बार मिनिमम शुड भी मिनिमम का जो तर्क रखा जा रहा था उसको ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी और न्यायालय के जजमेंट के आधार पर साफ किया कि 100 की स्केल पर 100 से नीचे का हर अंक भले 99 हो मिनिमम ही माना जायेगा ।उन्होंने NCTE के मिनिमम का भी हवाला दिया कि शिक्षक के मापदंड तय करने वाली सर्वोच्च संस्था जब 82 व 90 अंकों को मिनिमम मानती है तो 40 45 किसी भी रूप में मानक अंक नहीं माना जा सकता है ।जज साहब ने महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट किया ।*
*⏰कालिया सर के बाद चन्द्रा सर ने 10 मिनट का समय मांगा और आनंद यादव केस में जो तथ्य छिपाए गए थे या जिन बिंदुओं पर गुमराह किया जा रहा था उनको न्यायालय के सम्मुख स्पष्ट किया ।भारांक,उम्र में छूट,ATRE परीक्षा इत्यादि का जिक्र करते हुए साफ किया मानक अंक प्राप्त करने वाले हर अभ्यर्थियों को यह छूट मिलेगी पर पहले वह इन छूटों का पात्र है यह बात सफल होकर सिद्ध करे ।।*
*⏰सर्विस मैटर के शानदार अधिवक्ता जयदीप नारायण माथुर सर ने बहस के अंत मे कमान संभाली और बात के शुरुआत में ही साफ किया बेसिक के विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों का ये मौलिक अधिकार है कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्राप्त हों ।नियोक्ता के अधिकारों के सम्बंध में उन्होंने न्यायालय को अवगत कराया और पिछली कटऑफ सर्कुलर के हिसाब से पिछली भर्ती के लिए ही अनुमन्य थी यह बात साफ की ।JPSC के आदेश को न्यायालय को सौंपते हुए उसके महत्वपूर्ण पैरा को जज साहब को नोट कराया गया उनके द्वारा ।।*
*जिसके बाद कोर्ट उठ गई और महादेव व बांके बिहारी की कृपा से आदेश सुरक्षित कर लिया गया ।।🤝🏻*
⏰कोर्ट के साथ साथ कोर्ट के बाहर व सरकार के माननीयों और भर्ती के सम्बंध में सभी विभागों के लगातार संपर्क में रहकर प्रयास यही रहेगा कि यहां से पक्ष में आदेश पारित होने के साथ ही दोगुने वेग से चीजें आगे बढ़ें इसके लिए जिस भी सोशल मीडिया माध्यम का आप इस्तेमाल करते हों उसके माध्यम से टीम से जुड़ें रहें ।
टीम से जुड़ने के माध्यम निम्न हैं इनके अलावा अन्य कहीं से आपको कोई सूचना अफवाह प्राप्त होती है तो उसकी जिम्मेदारी टीम की नहीं है :-
*फेसबुक पेज* :-
1:- https://www.facebook.com/01Shivendra/
2:- https://www.facebook.com/69000-भर्ती-लीगल-टीम-लखनऊ-100827254706987/
*फेसबुक ग्रुप :-* https://www.facebook.com/groups/1992989841008519/
*टेलीग्राम समूह* :- https://www.facebook.com/69000-भर्ती-लीगल-टीम-लखनऊ-100827254706987/
*ट्विटर हैंडल* :- Take a look at Shivendra Pratap S. (@01shivendra): https://twitter.com/01shivendra?s=09
*व्हाट्सएप्प* :- 8004007496
*यूट्यूब:-* https://www.youtube.com/channel/UCB88Djj6u4RiHwSKGe2fhiQ
*⏰भर्ती से इतर तमाम तरह के विवादों व बहस के बावजूद आप सबने अपना स्नेह व आस्था भरोसा अपने इस भाई पर अडिग बनाये रखी उसके लिए आप सबका आभार है पूर्ण ईमानदारी के साथ आप सबके बीच हर एक विवरण लेकर आपका भाई हाजिर रहेगा । एक करबद्ध निवेदन आपसे इतना जरूर है कोई कितना भी बड़ा आपका हितैषी हो यदि कोई भी अनर्गल बात करता है तो कोई धारणा कायम करने से पहले या राय बनाने से पहले एक बार बात जरूर करिएगा ताकि किसी भी बिंदु पर आप मेरा पक्ष भी जानते रहें क्योंकि गिरोहबंदी और ऊलजलूल चीजों में संलिप्त रहना मेरे वश की बात नहीं आप सबका स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी पूंजी है वही मेरे लिए महत्वपूर्ण है ।।*
*⏰होली की अग्रिम शुभकामनाएं घर के बड़ों को चरणस्पर्श और छोटों को ढेर सारा स्नेह । सोशल मीडिया के समूहों से कुछ दिन दूरी बनाकर घर परिवार को समय दीजिये और इष्टदेव आराध्यदेव का स्मरण आराधन कीजिये जिस से विजयश्री का मार्ग शीघ्र अतिशीघ्र प्रशस्त हो सके ।।✍️*
*🚩🚩🚩 टीम पर भरोसा बनाए रखें परिणाम व संघर्षों में हमेशा अडिग व अविचल पाएंगे आप🤳 :-*
*#शिवेन्द्रप्रतापसिंह*
*#राघवेन्द्रप्रतापसिंहसोमवंशी #गोविंदखत्री #आदित्यसिंह #ऋषभराय #अर्पितमिश्रा #अमनदेशवाल #ऋषभगुप्ता #वैभवत्रिपाठी #आयुषदुबेभैया #अम्बुज #आशीषश्रीवास्तव #रविपांडेयभैया #अभिषेकप्रताप #शुभम व प्रदेश के हर एक जिले में मौजूद प्रत्येक भाई का ❤ से आभार ।। आप सभी का आशीर्वाद स्नेह व प्यार ही इस वर्ष भर के सतत संघर्ष में प्रेरणा बना रहा ।।✍️*
आज की कोर्ट अपडेट का वीडियो लिंक :-
*#हरहरमहादेव #एकलक्ष्यनियुक्तिपत्र 📖*
आपका❤लाडला
#शिवेन्द्रप्रतापसिंहसूरज
🤳8004007496
No comments:
Post a Comment