Important Posts

लॉक डाउन में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती पर अटका निर्णय

लॉक डाउन के कारण एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर निर्णय अटक गया है। कचहरी बंद होने के कारण एसटीएफ की ओर से पेपर आउट मामले में अब तक चार्जशीट दाखिल नहीं की जा सकी है, जबकि
प्रतियोगी छात्रों को वाराणसी के एसएसपी ने आश्वासन दिया था कि 25 मार्च तक हर हाल में चार्जशीट दाखिल हो जाएगी। इस मामले में अब लॉक डाउन खत्म होने के बाद ही कुछ निर्णय होने की उम्मीद है।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 29 जुलाई 2018 को आयोजित की गई थी। इसके तहत 15 विषयों में शिक्षकों के 10768 पदों पर भर्ती होनी है। परीक्षा के बाद हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर आउट होने का मामला सामने आया था। इस मामले में एसटीएफ ने पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार को गिरफ्तार भी किया था। एसटीएफ अब तक इस मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी न हो पाने के कारण हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट फंसा हुआ है।

UPTET news