Important Posts

Advertisement

आरटीई के लिए अब आवेदन 3 जून तक, अब यह होगा नया शेड्यूल

लॉकडाउन के चलते बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत शहर के निजी स्कूलों में होने वाले दाखिलों की आवेदन तिथि बढ़ाकर 3 जून कर दी है। इससे पहले अभिभावक 24 मई तक आवेदन कर सकते थे।



लॉक डाउन की वजह से आवेदन तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। वहीं 8 जून को दाखिले के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। विभाग को 10 जुलाई तक बच्चों के दाखिले निजी स्कूलों में सुनिश्चित कराने होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने दाखिले का नया शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इसमें पहले चरण के लिए अब अभिभावक 3 जून तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि 5 जून तक आवेदनों में सुधार का मौका दिया जाएगा। वहीं दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया 10 जून से शुरू होगी और 13 जुलाई तक आवेदन में सुधार कर सकेंगे।

प्रथम चरण आवेदन- 3 जून

' सत्यापन- 3 से 5 जून तक

' लॉटरी - 8 जून

' दाखिले -10 जुलाई

दूसरे चरण के आवेदन-10 जून

' सत्यापन- 11 से 13 जुलाई

' लॉटरी- 15 जुलाई

'दाखिले- 30 जुलाई

प्रथम चरण आवेदन- 3 जून

' सत्यापन- 3 से 5 जून तक

' लॉटरी - 8 जून

' दाखिले -10 जुलाई

दूसरे चरण के आवेदन-10 जून

' सत्यापन- 11 से 13 जुलाई

' लॉटरी- 15 जुलाई

'दाखिले- 30 जुलाई

UPTET news