Important Posts

Advertisement

69000 शिक्षकों की भर्ती को अंतिम दिन से एक दिन पहले 1.32 लाख आवेदन

69000 भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि तक 1.32 लाख ऑनलाइन आवेदन अपलोड हो चुके थे। सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में कुल 1.46 लाख अभ्यर्थी सफल हुए हैं, 


इसमें से 1.32 लाख के आबेदन पूरे कर लेने के बाद अब मात्र 12 हजार ही आवेदक शेष हैं। इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मोबाइल नंबर में संशोधन वाले भी होंगे। मोबाइल नंबर में संशोधन के अतिरिक्त फार्म में संशोधन की मांग करने वाले अभ्यर्थी भी इस संख्या में शामिल होंगे। इसके अतिक्ति वो अभ्यर्थी ऐसे होंगे जो किसी भर्ती परीक्षा के जरिये डेढ़ वर्ष में पा चुके होंगे।

UPTET news