Important Posts

69000 शिक्षक भर्ती की कुछ सकारात्मक बातें

कुछ सकारात्मक बातें-

(1) जो रिजल्ट आया उसमे किसी के नम्बर का जिक्र नही है कि कितने हजार लोग 125 नम्बर पाए या कितने हजार 97 या 90 नंबर तो गुणांक का अनुमान लगा पाना असंभव है।
(2) इस रिजल्ट में बहुत से लोग कहीं ना कहीं नियुक्त हो चुके हैं,सीबीआई जांच की वजह से 68500 के 90 प्रतिशत लोगों ने इसमें आवेदन किया है,बीएड वाले भाई एलटी,टीजीटी पीजीटी या कुछ अन्य भर्ती में भी नियुक्त हो चुके होंगे तो इस भर्ती में आवेदन या कॉउंसलिंग नही कराएंगे।
इसलिए धैर्य बनाइये,स्वस्थ रहिये,ईश्वर आपकी मदद करेंगे।
शुभकामनाएं।

UPTET news