Important Posts

69000 शिक्षक भर्ती में प्राप्तांक-पूर्णाक की गलती से प्रभावित होगी मेरिट

शिक्षक भर्ती के आवेदक अपने फॉर्म में संशोधन की मांग कर तो रहे हैं लेकिन प्राप्तांक एवं पूर्णाक की चूक के कारण जिलों की मेरिट प्रभावित हो जाएगी। दरअसल बेसिक शिक्षा परिषद ने लिखित परीक्षा के फार्म में दी गई सूचना के आधार पर ही जिलों का विकल्प भरवाया है |


अब यदि किसी का गलती से अधिक अंक चढ़ गया है तो उसका गुणांक अधिक हो जाएगा और मेरिट में ऊपर हो जाएगा। काउंसितिंग के दौरान ऑनलाइन फॉर्म में लिखा नंबर मूल प्रमाणपत्र से नहीं मिला तो चयन होना मुश्किल है।

UPTET news