Important Posts

Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती : ओएमआर के गोले गलत भरने पर भी राहत नहीं

भर्ती की लिखित परीक्षा कराने वाली संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परिणाम जारी होने के तत्काल बाद कार्यालय के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया था।


नोटिस के अनुसार-ही परीक्षा के समय निर्गत ओएमआर उत्तरपत्रक में प्रश्न पुस्तिका सीरीज के गोले को काला न करने या त्रुटिपूर्ण अंकित करने पर उसका मूल्यांकन नहीं करने के शासन ने निर्देश दिए हैं।


अत: 6 जनवरी 2019 को आयोजित सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 के परीक्षा के उक्त कारणों से अवरुद्ध परीक्षाफल में किसी भी प्रकार के प्रत्यावेदन विचारणीय नहीं होंगे। इस संबंध में अनावश्यक संपर्क न करें तथा दलालों से सावधान रहें।
 यदि उक्त संशोधन के संबंध में किसी व्यक्ति/विभागीय कर्मचारी की ओर से आश्वासन दिया जाता है तो उसके संबंध में तत्काल सचिव एवं कार्यालय के रजिस्ट्रार या उपरजिस्ट्रार को सूचित करें।

UPTET news