Important Posts

Advertisement

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के केंद्र पांच गुना हुए

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के केंद्र पांच गुना हुए
सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या पांच गुना बढ़ा दी गई है। कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिहाज से ये फैसला लिया गया है।


ये फैसला परीक्षा केंद्रों के संबंध में है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बारे में निर्देश जारी किया है।


डॉक्टर निशंक ने कहा है कि दसवीं और बारहवीं के बचे हुए पेपर की परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। लॉकडाउन से पहले देशभर में तीन केंद्रों पर परीक्षा संचालित हो रही थी। अब ये परीक्षाएं 15 हजार केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। यानी परीक्षा केंद्रों की संख्या पांच गुना तक बढ़ा दी गई है। ऐसी जानकारी दी गई थी कि पहले जहां एक कक्ष में 60 छात्रों को बैठाया जाता था, वहां अब एक कक्षा में अधिकतम 24 छात्र ही होंगे।

UPTET news