Important Posts

Advertisement

हाईकोर्ट ने यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन मामले में हस्तक्षेप से किया साफ इनकार

हाईकोर्ट ने यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन मामले में हस्तक्षेप से किया साफ इनकार
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कराने के प्रमुख सचिव के आदेश पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने मूल्यांकन के समय
सामाजिक व शारीरिक दूरी बनाए रखने की गाइडलाइन जारी की है। यदि उसे लागू करने मे लापरवाही की जाए तो इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी से की जाए। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर एवं न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा की खंडपीठ ने जगदीश प्रसाद ठकुराई की जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है।  कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रीन व ऑरेंज जोन के जिलों में कॉपियों के मूल्यांकन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर कड़ाई से पालन करने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से दाखिल याचिका में गत 30 अप्रैल के प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा की ओर से जारी आदेश को चुनौती दी गई है।

कहा गया कि यह आदेश संविधान के अनुच्छेद 21के जीवन के मूल अधिकारों का उल्लंघन करता है। क्योंकि मूल्यांकन के समय एकत्र अध्यापकों में कोरोना वायरस फैल सकता है। कोर्ट ने कहा कि सरकार की तरफ से कई आदेश जारी किए गए हैं, जिनमें सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं। यदि सुरक्षा उपायों पर ठीक से अमल नहीं होता तो सक्षम प्राधिकारी से इसकी शिकायत की जाए।

UPTET news