Important Posts

Advertisement

69000 फर्जीवाड़े केस में अब तक केएल पटेल समेत 11 भेजे जा चुके हें जेल,जाने किसकी क्‍या थी भूमिका:

प्रयागराज। गौरतलब है कि चार जून को सोरंव थाने में राहुल सिंह की तहरीर पर दर्ज मामले की जांच के बाद पुलिस अब तक सरगना जिला पंचायत सदस्य केएल पटेल समेत 11 लोगों को जेल भेजे चुकी है।



किसकी क्‍या थी भूमिका: केएल पटेल, जिला
पंचायत सदस्य व डॉक्टर- सरगना

मायापति दुबे व रुद्रपति दुबे- कैंडिडेट खोजना
रंजीत, हरिकृष्ण व शशिकृष्ण, धर्मेंद्र- कोचिंगों के
संपर्क में रहकर सॉल्यर ढूंढ़ना

कमल पटेल- संपर्क में आने के बाद अभ्यर्थियों से
बसूली, दस्तावेज आदि एकत्र करना

धर्मेंद्र पटेल व बिनोद- अभ्यर्थी

संतोष बिंद- अभ्यर्थियों को सरगना तक पहुंचाना

UPTET news