Important Posts

69000 भर्ती में नौकरी मिलने पर 42 हजार रुपये वेतन से होगी शुरुआत

प्रयागराज। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थियों को जब नौकरी मिलेगी तो प्रतिमाह 42 हजार से अधिक वेतन से अच्छी शरुआत होगी। ऐसे समय में जबकि इंजीनियरिंग करने वाले प्लेसमेंट को तरस रहे हैं और लॉकडाउन में लोगों की नौकरियां जा रही है, 


उसमें सहायक अध्यापकों के 42 हजार रुपये से अधिक से नौकरी की शुरुआत बहुत अच्छी मानी जा रही है। नवनियुक्त शिक्षकों को बेसिक के रूप में 35400, 17 प्रतिशत डीए का 6018 और ग्रामीण क्षेत्र में तैनाती पर एचआरएच 1340 रुपये कुल 42758 रुपये देय है। इसमें से ग्रुप इंश्योरेंस का 87 रुपये कम कर दें तो उन्हें कुल 42671 रुपये प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेगा।

UPTET news