Important Posts

Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती में सहारनपुर को बेसिक स्कूलों में 589 नए शिक्षकों को मिलेगी तैनाती

69000 शिक्षक भर्ती में सहारनपुर को आवंटित किए गए सहायक अध्यापकों की काउंसिलिंग बुधवार को नुमाईश कैंप यूआरसी में की जाएगी। इसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। काउंसिलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर जोर दिया जाएगा।
जिले में 589 बेसिक स्कूलों में नए शिक्षकों की तैनाती होगी।
प्रदेश सरकार ने पिछले माह पूरे प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों के लिए 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु की थी। प्रक्रिया को छह जून तक निपटाने के मुख्यमंत्री समेत अफसरों ने आदेश दिए हैं। तीन जून से छह जून तक काउंसलिंग कर उन्हें नियुक्ति पत्र देने के आदेश दिए गए हैं। सहारनपुर को इस भर्ती में 589 सहायक अध्यापक मिले हैं।
कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती प्रक्रिया को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने हुए निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत सहारनपुर को आवंटित सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए तीन जून से नुमाईश कैंप यूआरसी में कराने के निर्देश दिए हैं। उधर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कांउसिलिंग कराई जाएगी।
सभी खंड शिक्षाधिकारियों से जिलेभर के व्यायाम शिक्षकों, खेल अनुदेशकों और अन्य शिक्षकों की डयूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

UPTET news