Important Posts

Advertisement

शिक्षक पद पर नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनितों को बड़ा झटका, 69000 शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

शिक्षक पद पर नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनितों को बड़ा झटका, 69000 शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती पर तलवार लटकती नजर आ रही है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. आंसर की पर उठे विवाद के बाद कोर्ट ने रोक लगाने का आदेश दिया है. जस्टिस आलोक माथुर की बेंच ने यह आदेश दिया. आपको बता दें कि एक तरफ आज से शिक्षकों की भर्ती की काउंसिलिंग शुरू होनी थी, लेकिन अब कोर्ट के इस आदेश के बाद शिक्षकों की भर्ती लटकती नजर आ रही है. कोर्ट सूत्रों के मुताबिक कुछ ही देर में ऑर्डर अपलोड कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में डेढ़ साल से इंतजार कर रहे उन अभ्यर्थियों का सपना पूरा होने जा रहा था, जब उन्हें अध्यापक पद पर नौकरी मिल जाएगी. योगी सरकार की दूसरी बड़ी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा अब अंतिम चरण में है. 69 हज़ार पदों की जिस भर्ती का पूरा होने का इंतजार अभ्यर्थी थे लंबे समय से कर रहे थे, उसकी काउंसलिंग आज सुबह 10 बजे से शुरू होनी थी. 6 जून तक प्रदेश के स्कूलों को 67,867 नए शिक्षक मिलने थे. भर्ती परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी 2019 को हुआ था. मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. उनका कहना है कि आखिरकार वो दिन आने वाला है जिसका डेढ़ साल से इंतजार था.

UPTET news