Important Posts

राज्यपाल से मिले मंत्री, 69000 शिक्षकों की भर्ती के मामले से कराया अवगत

लखनऊ। प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने 69000 शिक्षकों की भर्ती के मामले में नवीनतम घटनाक्रम से राज्यपाल को अवगत कराया। मंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने भी राज्यपाल को तथ्यों की जानकारी दी।



सतीशचंद्र द्विवेदी और रेणुका कुमार ने राज्यपाल को बताया कि सहायक अध्यापक भर्ती में एक परीक्षा केंद्र पर नकल के मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है। वहीं, उत्तर कुंजी मामले में सरकार ने उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में अपील की है। सर्वोच्च न्यायालय में भी विभाग अपील करेगा।
उन्होंने बताया कि नौ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में फर्जी अनामिका शुक्ला के कार्यरत होने का खुलासा विभाग की ओर से लागू मानव संपदा पोर्टल से ही हुआ है। सभी नौ जिलों में फर्जी अनामिकाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। असली अनामिका शुक्ला गोंडा की रहने वाली है, जो गृहिणी है।

UPTET news