Important Posts

Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती लखनऊ कोर्ट अपडेट, जाने क्या हुआ

69000 शिक्षक भर्ती में दिव्यांग आरक्षण मामले में हुई आज की सुनवाई में भर्ती के समस्त नियुक्ति पत्र को इस याचिका के अधीन कर दिया गया है,साथ ही साथ सरकार से 4 हफ्ते में रिजॉइंडर माँगा गया है।
नियुक्ति पत्र याचिका के अधीन का मतलब स्टे नही होता है,बल्कि जो नियुक्ति पत्र मिलेगा उसमे एक लाइन और लिख दी जाती है कि यह नियुक्ति पत्र इस याचिका के अधीन रहेगा।सीधे शब्दों में कहे तो यह फॉर्मेलिटी होती है जो बेसिक के हर नियुक्ति पत्र पर लिखा मिलता है। हम भी 4 सालों से लिये घूम रहें हैं।
धन्यवाद।।

UPTET news