Important Posts

69000 शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच हो, बोले अमिताभ ठाकुर

सिविल डिफेंस के आईजी अमिताभ ठाकुर बुधवार को प्रयागराज में मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच कराने की मांग शासन से की है।
अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्होंने इस भर्ती में फर्जीवाड़ा होने पर कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। ऐसे में बुधवार को उन्होंने कोर्ट में मुकदमा कराने के लिए केस फाइल किया है।


अमिताभ ठाकुर ने बताया कि इस भर्ती केपेपर लीक होने का मामला सामने आया था। उनके पास ऐसे कई साक्ष्य हैं जिसे साबित हो रहा है कि 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में धांधली की गई। उन्होंने पुलिस को कुछ अभ्यर्थियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी है जिसमें अभ्यर्थी स्वीकार कर रहे हैं उन्होंने परीक्षा पास कराने के लिए पैसे दिए थे। आईजी ने कहा कि इसके बावजूद पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। अमिताभ ठाकुर यह भी बताया कि उनकी शिकायत में डॉ कृष्ण लाल पटेल का नाम भी शामिल था ।

UPTET news