Important Posts

69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में एसटीएफ का छापा

प्रयागराज : 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को भदोही, सोरांव, धूमनगंज समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। पांच संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। पकड़े गए युवक वांछित अभियुक्त के करीबी हैं।



फर्जीवाड़े में भदोही के कोईरौना क्षेत्र के बारीपुर का निवासी मायापति दुबे नामजद आरोपित है, जबकि प्रतापगढ़ के दुर्गेश व संदीप पटेल को वांछित किया गया है। मायापति का भाई ग्राम प्रधान रुद्रपति गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, लेकिन वह (मायापति) फरार है। दूसरे अभियुक्त भी घर से भागे हुए हैं। कहा जा रहा है कि शुक्रवार रात एसटीएफ को मायापति की लोकेशन भदोही में मिली। उसे पकड़ने के लिए बारीपुर गांव में छापेमारी की, लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आया। यह भी पता चला कि मायापति धूमनगंज में रहने वाले एक शख्स से बातचीत करता था। इस पर एसटीएफ वहां पहुंची और उसे पकड़ लिया। इसके बाद सोरांव और दूसरे कई स्थानों से पांच युवकों को पकड़ लिया गया।

UPTET news