Important Posts

69000 शिक्षक भर्ती के परिणाम के संबंध में आज अर्जी देंगे अमिताभ ठाकुर

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर बुधवार को 69000 शिक्षक भर्ती के परिणाम के संबंध में कतिपय गंभीर तथ्य आने के मद्देनजर अधीनस्थ न्यायालय, प्रयागराज के समक्ष प्रार्थनापत्र प्रस्तुत करेंगे।
इससे पहले उन्होंने कर्नलगंज थाने में प्रार्थनापत्र दिया था लेकिन पुलिसवालों ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। अपनी शिकायत में अमिताभ ने कहा था कि उन्हें कई लोगों द्वारा शिक्षक भर्ती की परीक्षा के पेपर लीक होने तथा परीक्षा की प्रक्रिया में गड़बड़ी होने के संबंध में शिकायत एवं साक्ष्य भेजे गए हैं।


इन साक्ष्यों के अनुसार जहां परीक्षा 6 जनवरी 2019 को 11 बजे शुरू होनी थी, वहीं उस दिन एक व्यक्ति के मोबाइल पर 9.57 बजे तथा दूसरे के मोबाइल पर 10.27 बजे ही व्हाट्सएप से पेपर आ गए थे। उन्होंने परीक्षा में अनियमितता के भी कई तथ्य प्रस्तुत किए थे।

UPTET news