Important Posts

Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती सरगना के स्कूल का ब्योरा जुटा रही है एसटीएफ

प्रयागराज : सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा की तफ्तीश में जुटी स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) अब सरगना डॉ. केएल पटेल के स्कूलों के बारे में भी ब्योरा जुटा रही है। कतिपय छात्रों ने शिकायत की है केएल पटेल के गंगापार स्थित स्कूल को एक भर्ती परीक्षा का सेंटर बनाया गया था।
उस परीक्षा में शामिल कुछ अभ्यर्थियों ने सरगना की मदद से लिखित परीक्षा पास की थी। हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि परीक्षा कब आयोजित हुई और किसकी थी। इस नए सुराग के आधार पर एसटीएफ पटेल के सभी स्कूलों की जानकारी खंगाल रही है।


एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है डॉ. केएल पटेल काफी शातिर है। छानबीन में पता चला है कि उसके आइटीआइ व दूसरे स्कूलों में छात्र-छात्रओं की संख्या बहुत कम रहती है। ऐसे में यह माना जा रहा है स्कूल संचालन के पीछे पटेल की मंशा गलत भी हो सकती है। अब इसकी पड़ताल की जा रही है कि सरगना कितने स्कूलों का संचालक व प्रबंधक है। पता लगाया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र अगर बने तो कैसे। उनका पर्चा पटेल ने आउट या पैसा लेकर अभ्यर्थियों को पास तो नहीं कराया था। इन सभी ¨बदुओं पर जांच चल रही है। उधर, एसटीएफ की दो टीम मामले में फरार स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव, भदोही के मायापति दुबे और प्रतापगढ़ के दुर्गेश पटेल, संदीप पटेल समेत अन्य की तलाश में जुटी है। मगर अब तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने से एसटीएफ के अधिकारी भी परेशान हैं। हालांकि दावा किया जा रहा है जल्द ही सभी को दबोच लिया जाएगा।

UPTET news