लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता के मामले में एसटीएफ ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है।
इसके साथ ही एसटीएफ पहले पकड़े गए सॉल्वर गिरोह के तार खंगाल रही है। एसटीएफ ने पूर्व में आरोपित डॉ.केएल पटेल से जुड़े सॉल्वर गिरोह के सदस्यों को पकड़ा था। उनके बारे में भी और गहनता से छानबीन की जा रही है।
