Important Posts

69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी काउन्सलिंग वाले जिले में पहुंच तो जाएंगे, पर ठहरेंगे कहां

काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी संबंधित जिलों तक जैसे-तैसे पहुंच तो जाएंगे लेकिन कोविद-19 के
मद्देनजर होटल, रेस्टोरेंट आदि बंद होने से अभ्यर्थियों के सामने ठहठरने और भोजन आदि की


दिक्कत आएगी। अभ्यर्थियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं। इन महिला अभ्यर्थियों काक कहना है
कि मेरिट के अनुसार अगर उन्हें काउंसलिंग के लिए दूर के जिलों में जाना पड़ता है तो उन्हें एक
दिन पहले पहुंचना होगा और अगर काउंसलिंग वाले दिन नियुक्ति पत्र नहीं मिलता है तो अगले दिन
का इंतजार करना होगा। ऐसे में वह दो से तीन दिनों तक कहां ठहरेंगी। अभ्यर्थियों का कहना है कि
कोविद-19 के कारण रिश्तेदार भी उन्हें अपने घर बुलाने से कतरा रहे हैं।

UPTET news