Important Posts

Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती की सीबीआई से कराई जाए जांच

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अमित द्विवेदी आजाद की अगुवाई में कलक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 69000 शिक्षक भर्ती में हुई धांधली की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

ज्ञापन के हवाले से संगठन के लोगों ने बताया कि 150 नंबर में से 142 नंबर पाकर टॉपर बने अभ्यर्थी को राष्ट्रपति का नाम पता नहीं है। सामान्य वर्ग के कई अभ्यर्थियों को पिछड़ा वर्ग की सूची में दर्शाया गया। टॉपर संदेह के घेरे में आने के बाद गिरफ्तार हुआ तो पूरी भर्ती प्रक्रिया पर संदेह लाजमी है। भर्ती प्रक्रिया में बड़ी संख्या में अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। ज्ञापन देने वालो में पूर्व उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा, अवनीश पांडेय, अनवार नकवी, मो. आसिफ, अली मेंहदी आदि कांग्रेसी शामिल रहे।

UPTET news