Important Posts

Advertisement

कस्तूरबा के सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रमाणपत्रों की जांच का आर्डर जारी

लखनऊ। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी। मूल अभिलेखों से इनका मिलान कर बेसिक शिक्षा अधिकारियों की इसकी रिपोर्ट 26 जून तक राज्य

परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद को भेजनी होगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के मुताबिक, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, बीटीसी-बीएड, टीईटी, आधार कार्ड व निवास प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी। आधार कार्ड का मिलान नियुक्ति के समय दिए गए आधार कार्ड से किया जाएगा। वहीं बाकी प्रमाणपत्रों का सत्यापन भी किया जाएगा। बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने 5 जून को ही मामला पकड़ में आने के बाद सभी जिलों में जांच के आदेश दिए थे। उसी क्रम में यह आदेश जारी किया गया है।

UPTET news