Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा:- प्रियंका और बेसिक शिक्षा मंत्री में ट्वीट वार

राब्यू, लखनऊ : शिक्षा विभाग में सामने आई अनियमितताओं को कांग्रेस बड़ा मुद्दा बनाना चाहती है। पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा लगातार इस मामले पर ट्वीट कर सरकार की नीयत पर सवाल उठा रहीं हैं।




अब इस पर सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी ने भी प्रियंका पर करारा हमला बोला है। रविवार को प्रियंका ने ट्वीट किया, शिक्षा विभाग में इतने बड़े-बड़े फर्जीवाड़े हो रहे हैं तो क्या विभाग के मंत्री की जानकारी में ये नहीं था? क्या मुख्यमंत्री कार्यालय को इसकी भनक भी नहीं लगी? हैरानी की बात है कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले बड़ी मछलियों को खूब टॉलरेट कर रहे हैं। वहीं, इस पर सतीश द्विवेदी ने पलटवार किया- आदरणीय बहन जी, यहां तो कोई मामला मुख्यमंत्री और मेरे संज्ञान में आते ही कड़ी कार्रवाई शुरू हो जाती है लेकिन, देश जानना चाहता है कि रॉबर्ट वाड्रा के जमीन घोटाले की जानकारी आपको थी या नहीं?

UPTET news