Important Posts

Advertisement

परिषदीय स्कूलों के बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि औसत से कम, स्टेट एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट घोषित: शिक्षकों का होगा अभिमुखीकरण

परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि का आकलन करने के लिए 19 फरवरी को हुए स्टेट एप्टीट्यूड टेस्ट (सैट) में प्रयागराज के बच्चों का प्रदर्शन राज्य के औसत से कम है।



महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से 12 जून को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य स्तर पर 1,05,43,059 छात्र-छात्राओं में से 89,82,964 ने टेस्ट में भाग लिया था। इनमें से 5.3 प्रतिशत बच्चों ने 90 से 100 प्रतिशत (ए प्लस) अंक पाए। 25.10 व 32.07 फीसदी बच्चों ने क्रमश: 75 से 90 और 60 से 75 प्रतिशत के बीच अंक पाए।

16.67 व 11.07 प्रतिशत बच्चे ऐसे थे जिन्हें क्रमश: 50 से 60 और 40 से 50 फीसदी के बीच अंक मिले। प्रयागराज की बात करें तो कक्षा 3 से 8 तक के 2,78,226 बच्चों में से 2,38,737 का परिणाम घोषित हुआ है। इनमें से 31.06 प्रतिशत यानि 74,153 बच्चों ने 60 से 75 प्रतिशत के बीच अंक पाए। 24.3 फीसदी या 58,003 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें 75 से 90 प्रतिशत मिले हैं। 14,372 या 6.02 प्रतिशत बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने 90 से 100 प्रतिशत अंक पाकर विशेष उपलब्धि हासिल की है। 90 से 100 प्रतिशत अंक पाने वाले बच्चों के राज्य में औसत से अधिक परिणाम प्रयागराज का रहा है।

शिक्षकों का होगा अभिमुखीकरण
बीएसए संजय कुशवाहा ने बताया कि बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि सुधारने के लिए बुनियादी शिक्षा पर सभी शिक्षकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कराया जाएगा। एक जुलाई से प्रत्येक ब्लॉक में 25-25 के बैच में शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण होगा। प्रत्येक दिन दो-दो घंटे के कम से कम दो बैच में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें संबंधित विकास खंड के एआरपी सहायता करेंगे।

UPTET news