Important Posts

Advertisement

सभी बी0एस0ए0 राज्य अध्यापक पुरस्कार के आवेदन 24 जुलाई तक राज्य स्तरीय समिति को भेजेंगे

बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के आवेदन पत्रों की जांच करके 24 जुलाई तक राज्य स्तरीय समिति को भेज दे।


उन्होंने कहा है कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए राज्य स्तर पर प्राप्त ऑनलाइन आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे जाएंगे । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार शिक्षकों के चरित्र ,विशिष्ट शैक्षिक उपलब्धियों, नियमित उपस्थिति, उनके द्वारा नवाचार, स्थानीय क्षेत्र में उनकी सामान्य छवि, सामाजिक सहभागिता, शिक्षक की उत्कृष्ट सेवाओं तथा उनके विरुद्ध कोई प्रशासनिक, आपराधिक अथवा सतर्कता की जांच या कार्यवाही लंबित न होने के संबंध में आख्या जिलाधिकारी से प्रति हस्ताक्षरित करा कर ऑनलाइन भेजेंगे। उनके प्रमाण पत्र के बिना आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे।

UPTET news