Important Posts

अब 15 जुलाई से पीसीएस 2018 का साक्षात्कार, बदला कार्यक्रम

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2018 के साक्षात्कार कार्यक्रम में बदलाव किया है। आयोग में साक्षात्कार 15 जुलाई से शुरू होंगे। शुक्रवार को इसका संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। जिन अभ्यर्थियों को 13 जुलाई को इंटरव्यू देना था उनका 10 अगस्त व 14 जुलाई का इंटरव्यू 11 अगस्त को लिया जाएगा। यह भी कहा गया कि लॉकडाउन बढ़ने पर आगे होने वाले साक्षात्कार भी स्थगित किए जा सकते हैं।

यूपीपीएससी में 13 जुलाई से पीसीएस-2018 के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू का कार्यक्रम तय किया गया। 15 अगस्त तक पीसीएस-2018 का अंतिम रिजल्ट जारी करने की तैयारी में था। लेकिन, लॉकडाउन घोषित होने के बाद सारी प्रक्रिया पुन: रुक गई है।

एपीओ परीक्षा फिलहाल यथावत : यूपीपीएससी की 18 व 19 जुलाई को एपीओ यानी सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018 प्रस्तावित है। यदि लॉकडाउन बढ़ा तो प्रभावित हो सकती है। यह परीक्षा लखनऊ स्थित केंद्र में दो पालियों में होनी है। अभ्यर्थियों का ऑनलाइन प्रवेश पत्र भी जारी किया जा चुका है।

आरओ-एआरओ 2017 का सत्यापन अब 16 जुलाई को : यूपीपीएससी ने समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी यानी आरओ-एआरओ परीक्षा 2017 में चयनितों के अभिलेखों का सत्यापन 13 जुलाई को होना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण सत्यापन अब 16 जुलाई को कराया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग के गेट नंबर दो पर पहुंचेंगे।

UPTET news