Important Posts

Advertisement

कल से खुलेंगे स्कूल 15 से ऑनलाइन पढ़ाई

लखनऊ : सोमवार से सभी यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आइसीएसई बोर्ड के विद्यालय कोरोना की गाइड लाइन को पूरा करते हुए खुलेंगे। शासन ने माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए है। जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने इसके लिए जिले के समस्त 1044 कालेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को शासनादेश के साथ कॉलेज खोलने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी माध्यमिक कॉलेज को खोलने के आदेश जारी हो गए है। 


गाइड लाइन जारी करते हुए कहा गया है कि विद्यालय भवन व फर्नीचर को रोजाना सैनिटाइज किया जाएगा। सभी कर्मचारियों की गेट पर थर्मल स्कैनिंग होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक टीम के साथ औचक निरीक्षण करेंगे। कमी पाई जाने पर आवश्यक कार्रवाई होगी।

UPTET news