Important Posts

Advertisement

पीसीएस-2018 का साक्षात्कार 13 से

 प्रयागराज : उप्र लोकसेवा आयोग पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा-2018 के लिए साक्षात्कार 13 जुलाई से कराएगा।


यूपीपीएससी ने मुख्य परीक्षा (मेंस) का परिणाम 23 जून को घोषित किया था। इसमें 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थी साक्षात्कार दे सकेंगे। आयोग को साक्षात्कार शुरू कराने के लिए नए सदस्यों का इंतजार था, शुक्रवार को तीन सदस्य मिलने के बाद से ही इंटरव्यू का ऐलान होने के कयास लगाए जा रहे थे।

UPTET news