Important Posts

Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती की राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में सुनवाई

 प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की सुनवाई राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में होनी है। आयोग का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें सात जुलाई को दूसरी बार सुनवाई होने का उल्लेख है। परीक्षा संस्था से एक व्यक्ति को संबंधित रिकॉर्ड संग उपस्थित होने का निर्देश है लेकिन, परीक्षा संस्था को अब तक कोई अधिकृत निर्देश नहीं मिला है।



राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति डॉ. लोकेश कुमार प्रजापति सात जुलाई को 11 बजे से भर्ती में चयनित पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से संबंधित सुनवाई करेंगे। इसमें अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व विशेष सचिव बेसिक शिक्षा और परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उप्र एलनगंज को पत्र भेजा गया है। इसकी प्रति अब तक परीक्षा संस्था को नहीं मिली है। सचिव ने शासन के अफसरों से इस संबंध में जानकारी मांगी है कि उन्हें पत्र मिला होगा। वायरल पत्र में याची व प्रकरण का भी स्पष्ट उल्लेख नहीं है।

UPTET news