Important Posts

Advertisement

Barabanki:- शिक्षिका बर्खास्त, पति-पत्नी मिले फर्जी शिक्षक

बाराबंकी : जिले में फर्जी शिक्षकों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को तीन और शिक्षक फर्जी मिले हैं। इसमें एक तो पति-पत्नी है, जबकि एक शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया है। देवा ब्लॉक के रानीगंज 


प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक मौसमी सिंह फर्जी डिग्री पर दस वर्षों से नौकरी कर रही थी। इसके अलावा दो और शिक्षक की डिग्री फर्जी पाए गए हैं। इसमें एक शिक्षक प्रमोद सिंह बनीकोडर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ककराहा कार्यरत है। गोरखपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पत्र भेजकर जांच कराने के लिए कहा, यह भी बताया कि गोरखपुर में तैनात असली सहायक अध्यापक प्रमोद सिंह की डिग्री लेकर बाराबंकी में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा है। जबकि इसकी पत्नी विकास खंड बंकी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गदिया में तैनात अर्चना पांडे हैं, इसकी भी डिग्री संदिग्ध है, मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है।

UPTET news