इटवा : ग्राम पतिला स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत तन्मय त्रिवेदी की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह स्कूली काम निपटाने के बाद मोटरसाइकिल से रायबरेली जा रहे थे। शिक्षक की सितंबर 2018 में यहां पर तैनाती हुई थी। रायबरेली के तहसील बैसतारा के लालगंज निवासी 27 वर्षीय
तनमय शुक्रवार को अपने विद्यालय का काम निपटाकर दो दिन अवकाश के चलते तीन बजे मोटरसाइकिल से इटवा से घर के लिए रवाना हो गए। रात करीब 10 बजे गांव से करीब 40 किमी पहले बैसतारा ओवरब्रिज पर मार्ग दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। गाड़ी सड़क पर थी, जबकि शव ब्रिज के नीचे मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। ब्लाक संसाधन केंद्र समेत इटवा के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई।
तनमय शुक्रवार को अपने विद्यालय का काम निपटाकर दो दिन अवकाश के चलते तीन बजे मोटरसाइकिल से इटवा से घर के लिए रवाना हो गए। रात करीब 10 बजे गांव से करीब 40 किमी पहले बैसतारा ओवरब्रिज पर मार्ग दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। गाड़ी सड़क पर थी, जबकि शव ब्रिज के नीचे मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। ब्लाक संसाधन केंद्र समेत इटवा के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई।
0 Comments