Important Posts

Advertisement

यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा को ऑनलाइन आवेदन का इंतजार

प्रयागराज : यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई में ही कराकर अंत तक परिणाम जारी होता रहा है। इस बार कोविड-19 के कारण ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हो पाया है। बोर्ड प्रशासन इसका प्रस्ताव भेज चुका है 


लेकिन, आसार हैं कि आवेदन प्रक्रिया अगस्त माह में शुरू हो। इतना ही नहीं परीक्षा को लेकर असमंजस बना है, क्योंकि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसमें इम्तिहान कराना आसान नहीं है। बोर्ड प्रशासन हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा पहले भी कराता रहा है उसमें परीक्षार्थियों की सीमित होती थी। पहली बार इंटर में भी कंपार्टमेंट का इम्तिहान होना है। इसके लिए 35 हजार से अधिक परीक्षार्थी अर्ह हैं। ज्ञात हो कि इंटर में चार विषय में उत्तीर्ण और एक विषय में अनुत्तीर्ण कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अर्ह है। ऐसे परीक्षार्थियों से ऑनलाइन आवेदन जुलाई से ही लिए जाने की तैयारी थी, बोर्ड ने इसका प्रस्ताव भी शासन को भेज रखा है लेकिन, अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ है। आसार हैं कि आवेदन अगस्त माह में लिए जाएं। इसके बाद परीक्षा की तारीख तय होगी। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा जून में ही ऐलान कर चुके हैं कि कोरोना संक्रमण थमने पर परीक्षा कराई जाएगी। मौजूदा हालात में यह भी संभव है कि आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को बिना इम्तिहान के ही प्रमोट करने पर सहमति बन जाए लेकिन, यह भी शासन के पाले में है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल का कहना है कि शासन का आदेश आते ही ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

UPTET news