‘सीबीएसई पाठ्यक्रम में कटौती पर टिप्पणियां मनगढ़ंत ’: निशंक

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को कहा कि सीबीएसई के पाठ्यक्रम से कुछ टॉपिक्स हटाए जाने को लेकर मनगढ़ंत टिप्पणियां कर गलत विमर्श का प्रसार किया जा रहा है।



मंत्री का यह बयान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पैदा हुए हालात के चलते सीबीएसई के पाठ्यक्रम में कटौती संबंधी विवाद के बीच आया है। विपक्ष का आरोप है कि एक खास तरह की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए भारत के लोकतंत्र और बहुलतावाद संबंधी पाठों को हटाया जा रहा है।

वहीं, सीबीएसई परीक्षा के परिणामों को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी लेटर वायरल हो गया। सीबीएसई की जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने इसे फर्जी बताया है।

UPTET news