Important Posts

Advertisement

पांचवीं कक्षा तक जारी हुआ दूसरा एकेडमिक कैलेंडर

मानव संसाधन विकास मंत्री ने बृहस्पतिवार को पहली से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए दूसरा वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर जारी किया। आठ हफ्ते के कैलेंडर में पाठ्यक्रम को साप्ताहिक आधार पर बांटा गया। वैकल्पिक कैलेंडर संस्कृत, उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में तैयार किया गया है।



निशंक ने कहा कि कोरोना के कारण शिक्षण संस्थान बंद होने से मंत्रालय छात्रों की शैक्षणक गतिबिधियों को लगातार जारी रखने को प्रतिबद्ध है। आठ हफ्ते के कैलेंडर को इस प्रकार तैयार किया है, ताकि छात्रों को कंप्यूटर और मोबाइल के सामने कम से कम बैठना पड़े। जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, बह भी इसके जरिये पढ़ाई कर सकेंगे। इसमें ई-पाठशाला, एनआरओईआर और दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध सामग्री को भी शामिल किया गया है।

UPTET news