डिग्री कक्षाओं के रिजल्ट बाद डीएलएड में प्रवेश

प्रयागराज : प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डीएलएड 2020 को डिग्री कक्षाओं के परिणाम का इंतजार है। पहले परीक्षाओं को लेकर असमंजस रहा और अब छात्र-छात्रओं को प्रमोट करने की तैयारी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का मानना है कि डिग्री कक्षाओं का परिणाम आने के बाद ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू करना ठीक रहेगा।



प्रदेश के सरकारी कालेजों में डीएलएड की 10600 और निजी कालेजों में करीब दो लाख से अधिक सीटें हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी कहते हैं कि परिणाम आते या तारीख घोषित होते ही प्रवेश को ऑनलाइन आवेदन मांगेंगे। पहले निजी कालेज संचालक ही प्रवेश प्रक्रिया का विरोध कर रहे थे, क्योंकि पिछले वर्षो में सबसे कम अभ्यर्थी उन्हीं को मिले थे। खाली सीटों की संख्या बहुत अधिक थी।

UPTET news

Advertisement