Important Posts

Advertisement

Mainpuri : संपूर्णनंद विवि से बीएड डिग्री पाने वालों की जांच शुरू

मैनपुरी। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बाद अब शासन ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से डिग्री हासिल कर शिक्षक बनने वालों की जांच शुरू करा दी है।

अपर सचिव ने बीएसए को पत्र भेज जिले के छह शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। बीएसए ने टीम गठित कर जांच कराने का कार्य शुरू करा दिया है। एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) ने शासन को रिपोर्ट भेजकर अबगत कराया है कि संपूर्णनंद विश्वविद्यालय से डिग्री पाकर कई फर्जी शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात हैं। एसआईटी का प्र प्राप्त होने के बाद शासन ने बीएसए को पत्र भेजा है। जिसमें एसआईटी से उपलब्ध कराई गई सूची भी भेजी गई है। इस सूची में जिले के छह शिक्षक शामिल बताए गए हैं। शासन ने इन शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी है। ब्यूरो

UPTET news