Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPPCS 2018: इंटरव्यू में इन मुद्दों पर पूछे जा सकते हैं प्रश्न, अभ्यर्थी ऐसे करें तैयारी

उत्तर प्रदेश सरकार को जल्द ही 988 अफसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसी कोरोनाकाल (Coronavirus) में यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) में ही साक्षात्कार कराने जा रहा है। आयोग पीसीएस 2018 (PCS 2018) के साक्षात्कार 13 जुलाई (13 July) से शुरू करने जा रहा है। आयोग की तरफ से कोरोनाकाल (Coronavirus) में ही इंटरव्यू कराने को लेकर तैयारी भी पूरी कर ली गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की तरफ से इंटरव्यू लेटर भी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।


आयोग (UPPSC) पहले ही अपना कार्यक्रम जारी कर चुका है और उसी कार्यक्रम के हिसाब से आयोग इस बार 7 अगस्त तक साक्षात्कार कराएगा। इस बार आयोग साक्षात्कार को दो सत्रों में आयोजित करेगा। आयोग की तरफ से पहले सत्र का साक्षात्कार सुबह नौ बजे से और दूसरे सत्र का साक्षात्कार दिन में 12 बजे से शुरू होगा। इस बार कोरोनाकाल (Coronavirus) में ही साक्षात्कार होने की वजह से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार कोरोना वायरस (Coronavirus), लॉकडाउन (Locdown) और चाइना (Chaina) के साथ में भारत का सीमा विवाद छाया रहने वाला है। इसके अलावा हाल ही में यूपी में ताबतोड़ हो रहे एनकाउंटर के बारे में भी सवाल पूछे जा सकते हैं।

इंटरव्यू में बोर्ड के यह रह सकते हैं प्रश्न

पीसीएस 2018 (PCS 2018) का साक्षात्कार कोरोनाकाल (Coronavirus) में ही होने जा रहे हैं। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पीसीएस 2018 (PCS 2018) के इंटरव्यू में कोरोना (Coronavirus) और चाइना से जुड़े हुए मुद्दे इस बार हावी रह सकते हैं। इन दोनों ही विषयों पर आयोग के सदस्यों की तरफ से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाने की संभावना भी है। ऐसे में अभ्यर्थियों को इनसे जुड़े हुए सवालों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।
आखिरकार भारत और चाइना का सीमा विवाद क्या है और यह विवाद कब से रहा है। भारत का किस-किस देशों के साथ में सीमा के संबंध में विवाद है। भारत व्यापार क्षेत्र में चाइना को मात देने के लिए क्या रणनीति तैयार कर रहा है? भारत का मार्केट आखिर बिना चाइना के सामानों के कैसे विकसित होगा और इससे आर्थिक असर क्या रहेगा? इसके अलावा कोरोना वायरस (Coronavirus) कब कहां से फैला और किसने इसकी खोज की। आखिर इससे दुनिया पर क्या असर पड़ा है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राष्ट्र।
इसके अलावा यूपी में हुए एनकाउंटर पर भी प्रश्न पूछे जाने की पूरी संभावना है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस आयोग एनकाउंटर की विधिक प्रक्रिया से लेकर पूर्व में हुए बड़े एनकाउंटर से जुड़े हुए सवाल भी पूछे जा सकते हैं। इसके अलावा मानवाधिकार आयोग की शक्ति, सुप्रीम कोर्ट की शक्ति जैसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं। पुलिस सेवा का चयन करने वाले अभ्यर्थियों से ऐसे प्रश्नों को ज्यादा पूछे जाने की संभावना है। बता दें, इस बार डीएसपी के पदों की संख्या भी काफी है।
69 हजार शिक्षक भर्ती: त्रुटि संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को देना होगा शपथ-पत्र

अभ्यर्थी भी प्रश्नों को बनाने में जुटे

पीसीएस 2018 (PCS 2018) की मुख्य परीक्षा में सफल हुए 2600 से अधिक अभ्यर्थी भी इस समय इंटरव्यू की पूरी तैयारी कर रहे हैं। वह लोग भी इंटरव्यू सम समायिकी से जुड़े हुए प्रश्नों की तैयारी कर रहे हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से इस बार मॉक इंटरव्यू कराने वाले कोचिंग संस्थान बंद चल रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थी स्वयं ही ग्रुप के साथ में अपने दोस्तों के साथ में प्रश्नों को तैयार कर रहे हैं ताकि अच्छी तरह से इंटरव्यू की तैयारी की जा सकें।
कोरोना वायरस (Coronavirus) और चाइना के मुद्दे पर कैसे करके अभ्यर्थियों को सवाल का उत्तर देना है, उसके बारे में अभ्यास कर रहे हैँ ताकि इंटरव्यू में प्रश्न पूछे जाने पर तर्कों के साथ इंटरव्यू पैनल को संतुष्ट किया जा सके। सिविल सेवा की तैयारी कराने वाले कोचिंग निदेशक नीरज सिंह कहते हैं कि कोरोना (Coronavirus) और इसका संक्रमण रोकने के लिए हुए लॉकडाउन पर पैनल इस बार तमाम तरह के सवाल पूछ सकता है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के पास अभी वक्त है, वह ज्यादा से ज्यादा प्रश्न इससे जुड़े हुए मुद्दों पर ही तैयार करें।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus), लॉकडाउन (Locdown) और चाइना के साथ सीमा पर झड़प के साथ ही साथ आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया, लॉकडाउन (Locdown) के दौरान देश के नाम है पीएम के संबोधन से जुड़े सवाल भी पूछे जा सकते हैं। इसके अलावा पैनल इस बार अभ्यर्थियों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के दौरान हॉबी में आए परिवर्तन से भी जुड़े हुए सवालों को पूछ सकता है कि आखिरकार कैसे करके आपकी हॉबी बदली है। आयोग के सदस्य हॉबी से जुड़े सवाल को भी लॉकडाउन (Locdown) से जोड़कर पूछ सकते हैं। आखिर इस लॉकडाउन (Locdown) के दौरान आपने अपनी हॉबी से जुड़ा क्या-क्या किया।

बोर्ड में इस बार होंगे नए सदस्य

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार के नेतृत्व में पीसीएस 2018 (PCS 2018) जो कि बड़ी भर्ती है, उसका साक्षात्कार होने जा रहा है। इस बार इंटरव्यू के लिए गठित बोर्ड में भी काफी सदस्य नए है। बोर्ड के सदस्यों के भी नए होने की वजह से इस बार पहले दो दिन अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही दिक्कत होने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार आयोग की तरफ से गठित होने वाले बोर्ड में लगभग सभी सदस्य नए है। ऐसे में पहले दो दिन सिर्फ बोर्ड के सदस्यों का मुड ही समझने में निकल जाएगा कि आखिर उन लोगों की मांग क्या है।
बता दें, इंटरव्यू के लिए गठित होने वाले बोर्ड के सदस्य जिस प्रकार के प्रश्न पूछते हैं, उसी हिसाब से अभ्यर्थी अपनी रणनीति बनाते हैं। इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थियों को पूर्व की भर्तियों में पूछे गए प्रश्नों के हिसाब से हर सदस्य के बारे में मालूम होता है। लेकिन बार सभी सदस्य नए हैं। ऐसे में अभ्यर्थी पहले दो दिन बहुत ही गौर से बोर्ड के सदस्यों की बातों पर ध्यान रखेंगे। अभ्यर्थी आयोग (UPPSC) के बाहर साक्षात्कार देकर निकलने वाले अभ्यर्थियों से जानकारी भी जुटाते हैं ताकि स्थिति स्पष्ट हो सकें। इस तरह से पहले दो दिन साक्षात्कार देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही चुनौती भरे रहने वाले हैं।
बता दें, शासन ने लोक सेवा आयोग में नए सदस्यों को आने की अनुमति दे दी है। शासन ने किशनवीर सिंह शाक्य, कल्पराज सिंह और प्रो. आरएन त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) का सदस्य नियुक्त कर दिया है। तीन जुलाई को तीनों ही सदस्यों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस तरह से अब आयोग में सदस्यों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है, लेकिन तीन पद अब भी खाली हैं।
आयोग में नए सदस्यों के आने से प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित गतिविधियों को अब और तेजी मिली है। इसके बाद ही आयोग ने इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी किया है। बता दें पिछले माह 17 जून को डॉ. जयराम प्रसाद वैद्य और 20 जून को सुशीला सिंह सदस्य के पद से रिटायर हो गईं। अब आयोग में सिर्फ दो सदस्य डॉ. रामजी मौर्य एवं प्रेम कुमार सिंह रह गए थे, आयोग में छह पद खाली हो गए थे। अब तीन सदस्यों के आने के बाद सिर्फ आयोग में तीन पद ही रिक्त रह गए हैं।
UPPCS 2018: ऐसे डाउनलोड करें इंटरव्यू लेटर, आयोग ने अभ्यर्थियों को भेजा एसएमएस

जानें, आखिर क्या है टॉपरों की राय

संघ लोक सेवा (UPSC) आयोग से लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) तक के साक्षात्कार में सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि अभ्यर्थियों को सही मार्गदर्शन मिले। सीनियर या फिर कोच की राय हमेशा ही इंटरव्यू के दौरान काम आती है। अगर आप साक्षात्कार देने जा रहे हैं, तो पूर्व में इस प्रक्रिया को फेस कर चुके अभ्यर्थियों की राय लेना बहुत ही जरूरी है, उनकी राय आपके लिए किसी भी रामबाण से कम नहीं होती है। ऐसे ही पीसीएस 2017 (PCS 2017) में प्रदेश में तीसरा स्थान पाने वाली प्रतापगढ़ की मीनाक्षी पांडेय ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि इंटरव्यू देकर निकले दूसरे अभ्यर्थियों से प्रश्न न पूछे, इससे आप बेवजह परेशान होते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस आपका इंटरव्यू हो, उस बहुत ही फ्रेश अपने को रखे। अंतिम समय में इंटरव्यू देकर निकल रहे लोगों से प्रश्नों को पूछने से घबराहट ही होती है और इसका कोई फायदा भी नहीं होता है। बोर्ड के सामने हमेशा ही पूर्ण विश्वास के साथ में बैठे और आसानी से उनके द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर भी दें। उस दिन का अखबार अच्छी तरह से ही पढ़कर इंटरव्यू देने जाएं ताकि किसी तरह की आपको दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि अंतिम मुकाम तक आप पहुंचें है, तो पूरी तरह से इस समय सकारात्मक रहने की जरुरत, नकारात्मक बिल्कुल भी न हों। इंटरव्यू के दौरान विनम्र रहें, बोर्ड के सदस्यों से न तो उलझे और न ही आप बेवजह का तर्क दें, अगर आपको प्रश्न नहीं आता है, तो आप आसानी से उसे नो आंसर सर या पास कहकर दूसरे प्रश्न पर आकर उसका आसानी से सवाल दें। 

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts