Important Posts

Advertisement

सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा सितंबर में होगी

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को कंपार्टमेंट परीक्षा के बारे में घोषणा कर दी। 10वीं और 12वीं के छात्रों की कंपार्टमेंट परीक्षाएं अगले माह सितंबर में आयोजित की जाएंगी।

हालांकि अभी तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 13 से 20 अगस्त तक फॉर्म भरे जाएंगे। इसके लिए छात्र को प्रति विषय 300 रुपये देने होंगे। वहीं, विलंब शुल्क के साथ छात्र 22 अगस्त तक फॉर्म भर सकेंगे, जिसके लिए दो हजार रुपये देने होंगे। जो छात्र एक से 15 जुलाई के बीच निर्धारित की गई परीक्षा रद होने के बाद बोर्ड द्वारा तय मूल्यांकन योजना के तहत पास हुए हैं, अगर वे अपने परिणाम को उन विषयों में सुधारना चाहते हैं तो वैकल्पिक परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए 13 से 22 अगस्त तक फॉर्म भरे जाएंगे। हालांकि इसके लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं लगेगा।

UPTET news