Important Posts

Advertisement

समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2016 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (आरओ), सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2016 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया है। बुधवार को जारी परिणाम में कुल 5754 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए हैं। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर एवं आयोग के सूचना पट्ट पर उपलब्ध है।



बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा 20 सितंबर 2020 को कराई गई थी। परीक्षा के लिए कुल 3.85 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में मात्र 1.40 लाख अर्थात मात्र 36.4 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति थी। आयोग की ओर से आरओ-एआरओ 2016 मुख्य परीक्षा 22 दिसंबर 2020 को प्रस्तावित है। इससे पूर्व में आरओ-एआरओ 2016 प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2016 में हुई थी, जिसमें आधे से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रश्नपत्र लीक के चलते 2016 में हुई परीक्षा निरस्त कर दी गई थी।

UPTET news