Important Posts

Advertisement

6543 परिषदीय शिक्षकों ने जूम एप से जुड़कर मुख्यमंत्री को सुना

 प्रयागराज : मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में यूट्यूब, जूम एप के जरिए प्रयागराज के परिषदीय विद्यालयों के 6543 शिक्षक भी जुड़े। 



सभी ने मुख्यमंत्री के संदेश के अनुसार क्षेत्र में कार्य करने के प्रति वचनबद्धता दोहराई। अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों को भी जाना। अब सभी विद्यालयों के शिक्षक अपने क्षेत्र में महिलाओं व छात्रओं को जागरूक करने के साथ ही उन्हें सशक्त बनाने का भी प्रयास करेंगे। यहां तक कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान भी बच्चों को जागरूक किया जाएगा।

UPTET news