Important Posts

Advertisement

98 महिला अभ्यर्थियों ने की च्वाइस लाक

 आगरा, जागरण संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद की 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में 31277 पदों पर हुई नियुक्ति प्रक्रिया में विद्यालय आवंटन काउंसलिग चल रही है। काउंसिलिग के दूसरे दिन 99 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 98 च्वाइस लाक कराने के लिए उपस्थित हुईं। तमाम महिला अभ्यर्थियों के चेहरे शहर के पास विद्यालय मिलने से खिले नजर आए।

बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) राजीव कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार को 595 अभ्यर्थियों में से क्रमांक 142 से 200 तक की महिला अभ्यर्थियों को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक की पाली में जबकि क्रमांक 201 से 241 तक की महिला अभ्यर्थियों को दोपहर 12 से दो बजे की पाली में बुलाया गया। शेष व छूटी समेत कुल 99 महिला अभ्यर्थियों को अपनी च्वाइस लाक करनी थी, लेकिन 98 ही उपस्थित रहीं, सभी के विद्यालय की च्वाइस लाक कर दी गई है। पहले दिन 153 दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों की च्वाइस लाक हो चुकी है। अब 31 अक्टूबर को शेष 339 पुरुष अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन आनलाइन रोस्टर प्रक्रिया से कर सभी 595 अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय से रिलीव कर विद्यालय आवंटन पत्र वितरित किए जाएंगे। खिले चेहरे

बेसिक शिक्षा परिषद में अब तक नियम था कि नए शिक्षकों को पहले शहर से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्ति दी जाती थी। लेकिन इस बार परिषद ने तमाम शहर के करीब के ब्लाक के विद्यालय खोल दिए, जिससे दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों की खुशी का ठिकाना न रहा। शुक्रवार को पसंदीदा विद्यालय को लाक करने के दौरान उनके चेहरों की रौनक उनकी खुशी जताने को काफी थी। 

UPTET news