Important Posts

पुराने शिक्षकों के साथ हो रहा अन्याय

 आगरा, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर सिटी मजिस्ट्रेट पंचम वीरेंद्र कुमार को सौंपा। इसमें संगठन ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में नए शिक्षकों को शहर से नजदीक जिला देने पर आपत्ति दर्ज कराई। इसे पुराने शिक्षकों के साथ अन्याय करार दिया।

संगठन जिलाध्यक्ष तिलकपाल चाहर का कहना था कि पूर्व में नियुक्त शिक्षकों की मूल तैनाती दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में की गई, जो पांच से 10 वर्षों से कोई जिलास्तरीय स्थानांतरण नीति न आने से ग्रामीण क्षेत्रों में सेवारत हैं। जबकि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में शिक्षकों की तैनाती एचआरए ब्लाकों व नजदीकी जिलों में दी जा रही है, जो सीनियर शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात है। संगठन विद्यालय आवंटन प्रक्रिया स्थगित कर नवीन शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों में तैनाती की मांग करती है। साथ ही जिला स्तरीय स्थानांतरण खोलते हुए सीनियर शिक्षकों को एचआरए ब्लाक में तैनाती दी जाए। नहीं तो संगठन न्यायालय की शरण लेगा। यहां रामप्रकाश लवानिया, हरेंद्र इंदौलिया, जतिन राना, दिगंबर सोलंकी, रवींद्र चाहर, सूरज सूरी, निशांत, इंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। 

UPTET news