Important Posts

प्रत्यावेदनों का निस्तारण इसी सप्ताह, प्रवेशपत्र जल्द

 प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों में प्राचार्य पद की भर्ती के करीब 150 अयोग्य अभ्यर्थियों ने प्रत्यावेदन सौंप दिया है। अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से अभ्यर्थन निरस्त न करने का


अनुरोध किया है। बुधवार या शुक्रवार को इस मुद्दे पर आयोग की बैठक होनी है। इसमें समस्त प्रत्यावेदनों की पड़ताल करके अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी कर प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया जाएगा। विज्ञापन संख्या 49 के तहत निकली प्राचार्य पद की भर्ती में 224 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित किए गए थे, उनसे नौ अक्टूबर तक प्रत्यावेदन मांगा था। आयोग को 1200 के करीब के आवेदन मिले हैं। लिखित परीक्षा 29 अक्टूबर को प्रस्तावित है।

UPTET news