Important Posts

Advertisement

31277 सहायक अध्यापक भर्ती में विद्यालय आवंटन में अनियमितता का आरोप

 प्रयागराज। परषिदीय विद्यालयों में हाल में नियुक्त 31277 सहायक अध्यापक भर्ती में विद्यालय आबंटन में अनियमितता का आरोप लगा है। पारदर्शिता के नाम पर ऑनलाइन विद्यालय आबंटन के सरकार के ले को नकार

कर पक्षपातपूर्ण तरीके से विद्यालय आवंटन का आरोप शिक्षकों ने लगाया है। जिले के कौड़िहार-2 के प्राथमिक विद्यालय जलालपुर घोषी का है। यहां पद रिक्त नहीं होने के बाद भी एक शिक्षिका का पदस्थापन कर दिया गया।


आरोप लगा है कि इस विद्यालय में 2018-19 में 102 छात्र नामांकित थे , जहाँ एक प्रधानाध्यापक और 4 शिक्षिकाएं नियुक्त थे। इस दौरान स्थानीय स्तर पर समायोजन के समय छात्र / शिक्षक अनुपात ज्यादा बताकर वहां से एक शिक्षिका का समायोजन दूसरे विद्यालय में कर दिया गया। इस समय जब मात्र 92 बच्चे ही नामांकित हैं, उसी विद्यालय में एक नई शिक्षिका नियुक्त कर दी गई।

UPTET news