Important Posts

Advertisement

नगरीय निकायों में 488 पदों पर भर्तियां जल्द

 लखनऊ : प्रदेश सरकार नगरीय निकायों में कर्मचारियों की कमी जल्द दूर करने जा रही है। स्थानीय निकाय निदेशालय ने सितंबर तक की रिक्तियों के अधार पर 488 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया है। निदेशालय ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती के लिए प्रस्ताव भेज दिया है।



हालांकि नगरीय निकायों में अकेंद्रीयत सेवा वाले समूह-ग के करीब तीन हजार पद रिक्त हैं। सिर्फ 17 नगर निगमों में ही समूह-ग के 850 से अधिक पद खाली हैं। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में 2200 से अधिक पद काफी समय से रिक्त हैं। अब इन रिक्त पदों को भरने की कवायद तेज हो गई है। स्थानीय निकाय निदेशालय की ओर से फिलहाल विभिन्न संवर्गों के 488 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दिया है। आयोग के स्तर पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के संबंध में विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। सभी नगरीय निकायों से लिपिक समेत अन्य संवर्गों के रिक्त पदों का ब्यौरा भी मांगा गया है। ब्यौरा मिलते ही इन पदों पर भी भर्ती का प्रस्ताव आयोग भेजा जाएगा।

UPTET news