Important Posts

परिषदीय शिक्षकों के लिए बनी हेल्पलाइन

 प्रयागराज। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी ) की ओर से अक्तूबर के दूसरे सप्ताह से संचालित कक्षाएक से 8 तक के शिक्षकों के ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण में शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए


जिले स्तर पर 10 सदस्यीय एकेडमिक टीम का गठन किया गया है। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट ) संतोष कुमार मिश्र एकेडमिक टीम के सदस्यों को आदेशित किया है कि शिक्षकों के प्रशिक्षण संबंधी समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। डायट प्रवक्ता अखिलेश कुमार सिंह, राजीव कुमार, शबनम और वर्तिका कुशवाहा के अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय भीटा जसरा की शिखा सिंह, प्रावि सेमग जसरा की ऋचा मिश्रा, प्रावि मलाक पयागी मऊआइमा की अमृता राय, उच्च प्राथमिक विद्यालय कांटी फूलपुर के अशोक कुमार मिश्रा व अरुणीश त्रिपाठी जबकि प्राथमिक विद्यालय हरीडीह होलागढ़ के आलोक कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।

UPTET news