Important Posts

Advertisement

दीपावली के बाद ही सरकारी प्राइमरी तथा उच्च प्राइमरी स्कूलों को खोलने का विचार

 लखनऊ । प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी तथा उच्च प्राइमरी स्कूलों को दीपावली के बाद खोलने पर विचार शुरू हो गया है। इसके लिए गाइडलाइन तैयार कराई जा रही है। जूनियर छह से आठ तक की कक्षाएं नवंबर के दूसरे पखवरे में और एक से पांच तक के प्राइमरी स्कूलों को दिसम्बर में खोलने की तैयारी की जा रही है।


वहीं, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ( स्वत्नंत प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी के मुताबिक स्कूल खोलने पर अभी फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो पाया है। स्कूल खोलने की संभावनाओं पर अभी विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूल मार्च में लॉकडाउन के बाद से बंद हैं। कोरेना का संक्रमण नहीं बढ़ा तो सरकार दीपावली के बाद प्रदेश के सभी नवंबर के दूसरे सप्ताह बाद जूनियर और दिसंबर से प्राइमरी स्कूल खोलने पर विचार कर रही है।

UPTET news